आधी रात को एसपी पहुंचे उन्हेल-भैरवगढ़ थाने

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पुलिस मुख्यालय भोपाल से आये निर्देशों के बाद बुधवार-गुरूवाररात एसपी सचिन शर्मा थानों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उन्होने सबसे पहले रात 12.30 बजे उन्हेल थाना पहुंचकर रोड पेट्रोलिंग की और रात्रिगश्त में तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। उन्होने थाने का रिकार्ड भी देखा। जहां से रात 2 बजे एसपी भैरवगढ़ थाने पहुंचे। उन्होने थाना परिसर का भ्रमण किया, उसके बाद रात्रि में तैनात पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की व्यवस्था और ड्युटी की जानकारी। इस दौरान थाना भवन और परिसर की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था को देखा। उन्होने दोनों थानों के प्रभारियों को अपने क्षेत्र के आदतन बदमाशों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही के निर्देश दिये और उनकी जमानत निरस्ती की सूची तैयार करने को कहा। उन्होने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लाउड स्पीकर, खुले में मांसाहारी की दुकानदारों चलाने वालों पर राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर कार्रवाही करने के निर्देश दिये। एसपी के साथ ही आईजी और डीआईजी भी आगर-मक्सी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुख्यलाय से पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षको को मैदानी निरीक्षण के निर्देश जारी किये है।