गुना बस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, चेकिंग अभियान चलाकर शुरू की जाँच, बिना हेलमेट पहने चालकों को दिलाई शपथ
सुसनेर। गुना में हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे के बाद शुक्रवार को सुसनेर मे स्थानीय प्रशासन द्वारा डाक बंगले चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बसों की जाँच की गई। साथ ही बिना हेलमेंट पहने बाइक सवारों को एसडीपोपी पल्लवी शुक्ला ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई। बता दें कि हादसे गुना में कई लोगों की जान चली गई थी।
इससे सबक लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच अभियान शुरू किया है। सुबह शुरू हुए इस चेकिंग अभियान में बसों के परमिट, बीमा आदि चेक किए जा रहे है। जाँच के दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, भवरसिंह चौहान, पीसी चौधरी, पद्दम चाक्य सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया