देवास-उज्‍जैन खंड का दोहरीकरण पूर्ण, इंदौर-बरलई खंड में नई लाइन से ट्रेनों का परिचालन आरंभ,

इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन लगभग 80 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा इस पूरे नवदोहरीकृत एवं विद्युतीकृत खंड से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है। इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के उज्‍जैन से बरलई तक पूर्व में ही दोहरीकरण पूर्ण कर ट्रेनों का परिचालन किया आरंभ किया जा चुका था तथा 28 दिसम्‍बर, 2023 को बरलई से लक्ष्‍मी बाई नगर तक रेल संरक्षा आयुक्‍त श्री आर. के. शर्मा द्वारा निरीक्षण एवं स्‍पीड ट्रायल के बाद बरलई-लक्ष्‍मीबाई नगर के मध्‍य नव दोहरीकृत खंड को ट्रेन परिचालन के लिए चालू कर दिया गया है ।

नवदोहरीकृत इंदौर-देवास-उज्‍जैन रेल खंड पर रेल यातायात शुरू हो गया है। ट्रैक पर अब दोनों दिशाओं से किसी भी समय तिव्र गति से ट्रेन आ सकती है। ट्रेने हमे जिस गति से आती हुई दिखाई देती है वास्‍तव में वह उससे काफी तेज गति से हमारी तरफ आती है और कुछ सेकंडों में ही सैकड़ो मीटर की दूरी तय कर लेती है। इस दौरान रेलवे लाइन पार करना काफी खतरनाक होता है।

दुर्घटना से देर भली की बात को ध्‍यान में रखकर तथा किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए अनधिकृत रुप से रेलवे लाइन पार न करें और न ही अपने पालतु पशुओं को रेलवे ट्रैक के आस-पास जाने दें साथ ही साथ समपार फाटक पार करते समय सतर्कता बरतें, ताकि दुर्घटना न हो।