क्रिकेट खेलने पर हुए विवाद में मारा चाकू

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सांवेर रोड संतनगर उद्यान चौहान एनडीए के सामने क्रिकेट खेलने की बात पर शनिवार दोपहर देवेन्द्र पिता मनोहर मेहर 23 वर्ष निवासी बागपुरा का विवाद गौरव पिता वासुदेव 28 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी से हो गया। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, तभी गौरव ने जेब से चाकू निकालकर देवेन्द्र को मार दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। देवेन्द्र के घायल होने पर उसके साथी उसे समीप अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर माधवनगर पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज करगौरव की तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika