ई-रिक्शा चालक ने कार को मारी टक्कर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) खरगोन के पटलारा मोहल्ला मंडलेश्वर का रहने वाला शुभम पिता बालीराम प्रजापत महाकाल दर्शन करने परिवार के साथ कार से उज्जैन आया था। मंदिर जाते समय इंटर पिटिशन चौराहा पर पीछे से तेजगति में ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 झेड डी 3014 का चालक आया और कार को टक्कर मार दी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। शुभम ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है। चालक ई-रिक्शा लेकर मौके से भाग निकला था, जिसकी तलाश नम्बर केआधार पर की जा रही है।

Author: Dainik Awantika