28 माह पहले पटनी बाजार में हुई थी वारदात सूरत से आये 2 बदमाशों ने ठगी थी 32 हजार की अंगूठी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ग्राहक बनकर आभूषण दुकान से 32 हजार की अंगूठी की ठगी करने वालेएक बदमाश को 28 माह बाद सूरत से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अपनेसाथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस 3 दिनों की रिमांड पर पूछताछकर रही है। एक टीम साथी की तलाश में गुजरात भेजी जाएगी।महाकाल थाना एसआई भंवरसिंह निगवाल ने बताया कि 19 अगस्त 2021 पटनी बाजार में आभूषण दुकान संचालित करने वाले मनोज सारसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुकान पर ग्राहक बनकर 2 व्यक्ति पहुंचे थे और 32 हजार की अंगूठी लेने के बाद आॅनलाइन रूपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर चले गये। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे थे, जिसमें दोनों दिखाई दिये, लेकिन उनका उनका सुराग नहीं मिल पाया। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था। दोनों का पता लगाने के लिये सायबर सेल की मदद ली गई। जिसके आधार पर एक बदमाश का पता गुजरात के सूरत स्थित डिंडोली कामिला। पुलिस टीम सूरत पहुंची और देवल पिता जितेन्द्र शिंदे को गिरफ्तार कर उज्जैन लाई। जिसे न्यायालय में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया गया है। एसआई निगवाल ने बताया कि गिरफ्त में आये बदमाश के खिलाफ गुजरात में चोरी, अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज होना सामने आए है। वह पटनी बाजार अपने साथी विक्की के साथ आया था, रिमांड अवधि में गिरफ्तार देवल को साथी की तलाश में सूरत ले जाया जाएगा।