विक्रम विश्वविद्यालय : छह महिने बाद कुलसचिव का स्थांनातरण

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर छह महिने बाद फिर बदलाव हुआ है। शासन ने यहां पदस्थ प्रभारी कुल सचिव डॉ प्रज्वल खरे को वापस देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में उप कुलसचिव के पद पर पदस्थ किया है।

डॉ खरे के स्थान पर भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के उप कुलसचिव अनिल शर्मा को विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया है। शर्मा विक्रम विश्वविद्यालय के 26 वें कुलसचिव होंगे। शर्मा भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल से रिलीव होने के बाद नए वर्ष के पहले सप्ताह में विक्रम विश्वविद्यालय आकर पदभार ग्रहण करेंगे।

 

 

Author: Dainik Awantika