नए साल पर सौगात : कमर्शियल सिलेंडर सस्ता, 22 दिसंबर को भी कीमतों में की थी कमी

इंदौर। साल 2024 शुरु हो गया है और साल के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इंडेन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की है। आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर माह की पहले तारीख को तेल और गैस सिलंडर को कीमतों को अपडेट करती है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए से लेकर 4.50 रुपए तक की कटौती की है। इससे पहले 22 दिसंबर को भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। वहीं दूसरी ओर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पहले के समान ही बनी हुई है।

कमर्शियल सिलेंडर की ताजा कीमत

राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब कम होकर 1755.50 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 1757 रुपए थी। कोलकाता में कमर्शियल गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1869 रुपए हो गई है। मुंबई 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1710 रुपये में मिलेगा। इधर चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1929 रुपए के स्थान पर 1924.50 रुपए में मिलेगा।

Author: Dainik Awantika