उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री फसे,कुछ को नगर निगम की बस में रवाना किया
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) हिट एंड रन कानून को लेकर यात्री बस ,ट्रक एवं अन्य यात्री वाहनों एवं माल वाहकों के ड्रायवरों की हडताल से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन आए श्रद्धालू फंस गए । श्रद्धालू बेहाल एवं परेशान रहे हैं। हजारों श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुचाने के लिए नगर निगम ने अपनी बसें लगाई हैं इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर हजारों श्रद्धालू प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।तीन दिन के अवकाश में उज्जैन दर्शन करने और नए वर्ष में 1 जनवरी को भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए आसपास के शहरों श्रद्धालू सोमवार को हिट एंड रन के मुखालफत में ड्रायवरों की हडताल का जमकर शिकार हुए हैं। भगवान के दर्शन उन्हें प्रशासन ने दावे के साथ तय समय 40 मिनट में करवा दिए लेकिन दर्शनों के बाद अपने घरों के लिए वापसी हडताल में अटक गई। बस स्टैंड पर उन्हें बसें नहीं मिली ऐसे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दोपहर से श्रद्घालुओं की भीड बढना शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी रही। इससे रेलवे स्टेशन के सभी 8 प्लेटफार्म पर हजारों श्रद्धालुओं का हुजुम देखा गया। ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच जमकर मारा मारी रही। मशक्कत के बाद उन्हें ट्रेनों में सवार होने को मिला। रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर आरक्षण के तहत आने वाले यात्रियों को इसके कारण ट्रेनों में चढने में काफी परेशानी रही। आरक्षित डब्बों में भी चढकर सामान्य यात्रियों ने यात्रा की है। शहर के देवासगेट क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यातायात श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते बाधित ही रहा है। नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह ने बताया कि सर्वाधिक यात्री इंदौर एवं देवास के सामने आने पर हमने नगर निगम की 10 बसों से उनको गंतव्य के लिए रवाना किया है।सवारी आने पर और बसें लगा दी जाएगी। 10 और बसें हमने बस स्टैंड पर लगा दी है जिस शहर के लिए सवारी भर जाएगी हम यात्रियों को रवाना कर देंगे। कुछ निजी बस आपरेटर्स से भी जिला प्रशासन ने बात की है। हमारे सामने मांग आने पर अन्य 10 बसों को जहां की मांग रहेगी वहां रवाना कर देंगे। सुरक्षा के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को जानकारी दी जाएगी।