खनिज अफसरों पर हमला
बुरहानपुर। जिले मैं अवैध खनन माफियाओं के हौसले हुए बुलंद, मामला बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मोहना नदी से रेत निकालने की शिकायत पर रात्रि गस्त के दौरान पहुंचे खनिज अफसर गोविंदपाल अपनी टीम को लेकर वही दो ट्रालियां भी की जप्त जिसके चलते गोविंद पाल पर खनिज माफियाओं ने किया हमला ,जान से मारने की कोशिश तो वही वर्दी भी फाड़ने का भी किया प्रयास, अवैध खनिज माफिया अपने मनसूबे में रहे नाकाम ।
बुरहानपुर में भी खनन माफियायो के हौसले हुए बुलंद, लगातार जारी है अवैध खनन रात दिन निकाल रहे हैं नदियों से बगैर रॉयल्टी की रेत, जिसके चलते रात्रि गस्त में गोविंद पाल अपनी टीम के साथ मोहना नदी पहुंचे जहां दो रेत से भरे ट्रैक्टर किया जप्त, तो वही घाट से ऊपर आते ही घाघ लगाकर बैठे खनिज माफियाओं ने गोविंद पाल और उसकी टीम पर किया हमला गोविंदपाल को जान से मारने की कोशिश और वर्दी फाड़ने का प्रयास किया गया किंतु खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होने के साथ ही मंसूबे नाकाम हुए, गोविंद पाल को अंदरूनी चोटे भी आई, जिसके चलते पहुंचे शाहपुर थाना जहां शासकीय कार्य में बाधा का केस भी दर्ज कराया ,खनन मफिया अंकित महाजन, गौरव असिरकर, अनिल सोहरे, आकाश महाजन, शुभम मराठा व भूषण सूर्यवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया ।
रिपोर्ट धनराज पाटील