नवागत कलेक्टर आते ही एक्शन मोड पर आए हडताल को लेकर जानकारी ली, निर्देश दिए तो जनसुनवाई भी की
दैनिक अवन्तिका उज्जैन । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण के साथ ही वे एक्शन मोड पर आ गए और अधिकारियों से उन्होंने औपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि जिलेवासियों को अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाय में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जनसुनवाई भी की। नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों आदि से भेंट कर चर्चा की। तत्पश्चात नवागत कलेक्टर ने सभाकक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से औपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि जिलेवासियों को किसी प्रकार की अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाय में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सर्वप्रथम एडीएम श्री अनुकूल जैन ने अवगत कराया कि जिले में अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सात मंडियों में खाद्यान्न की आवाजाही हो रही है। दूध का वितरण हो रहा है। नवागत कलेक्टर ने खाद्य विभाग की जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से चर्चा कर जानकारी प्राप्त कीकलेक्टर ने हर हालत में सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि जिले में अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाय में जिलेवासियों को समस्या उत्पन्न न आने दें। मंगलवार को कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। महिदपुर के ग्राम महुड़ीपुरा निवासी अर्जुन शर्मा पिता मांगीलाल शर्मा ने आवेदन दिया कि खेड़ाखजुरिया के हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप पिछले कई वर्षों से अवैध गुमटियां रखी हुई हैं। उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र हटाया जाये। इस पर एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।महिदपुर सिटी निवासी पीयूष सकलेचा ने आवेदन दिया कि महिदपुर के गंगावाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध ईंट भट्टे का संचालन किया जा रहा है। अत: उसे हटवाया जाये। इस पर एसडीएम महिदपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।नयापुरा उज्जैन निवासी संतोष सोनी ने आवेदन दिया कि उनका लीवर खराब हो चुका है। चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उन्हें इसका उपचार अहमदाबाद में करवाना है। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है। अत: उन्हें स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये, ताकि वे अपना उपचार करवा सकें। इस पर कलेक्टर कार्यालय की सामान्य-2 शाखा के प्रभारी अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।उज्जैन निवासी अभिषेक रायकवार ने आवेदन दिया कि उनके पिता की मृत्यु गत वर्ष दुर्घटना में हो गई थी। उसके पिता मजदूरी करते थे। अत: संबल योजना के अन्तर्गत उन्हें सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाये। इस पर नगर पालिक निगम के झोनल अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।घट्टिया निवासी कालू पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर स्थित कुए पर गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है तथा उसमें पानी की मोटर डालकर पानी का उपयोग किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उज्जैन निवासी दीपा लालचंदानी ने आवेदन दिया कि उनके पति का काफी समय से स्वास्थ्य खराब है। जांच कराने पर उनके पति को ब्रेन में ट्यूमर का होना बताया गया है। परिवार की सीमित आय होने की वजह से वे इलाज करवा पाने में असमर्थ हैं। अत: उन्हें आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।