चक्रतीर्थ से शव जिला अस्पताल लाती पुलिस स्लग- रातभर घर में करते रहे उपचार, सुबह हुई मौत विवाद होने पर पिता ने पुत्र के पेट में घोंप दिया था चाकू
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। पिता-पुत्र के बीच शराब के नशे में सोमवार-मंगलवार रात विवाद हो
गया। पिता ने चाकू से पुत्र के पेट पर वार कर दिये। सुबह पुत्र की मौत हो
गई। परिवार अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ लेकर पहुंचा। खबर मिलने पर
पुलिस शव जिला अस्पताल लेकर लौट आई। पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
मामला जयसिंहपुरा बंशी का बाड़ा का होना सामने आया है। यहां रहने वाले
संजू पिता कैलाश सोलंकी 26 वर्ष को उसकी मां ताराबाई और भाई राकेश
मंगलवार सुबह 11 बजे बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने
परीक्षण के बाद मृत घोषित किया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात
कहीं। संजू के पेट पर चोंट का गहरा निशान था। डॉक्टरों की बात सुनने के
बाद परिजन शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाने के बजाय घर लेकर भाग निकले।
मामले की खबर दोपहर बाद महाकाल पुलिस को मिली, मामला संदिग्ध होने पर
जयसिंहपुरा में तलाश शुरू की गई। सामने आया कि मृतक को अंतिम संस्कार के
लिये चक्रतीर्थ ले जाया गया है। पुलिस तत्काल पहुंच गई। जहां अर्थी पर शव
रखा हुआ और परिवार अंतिम क्रिया को पूरा कर रहा था। पुलिस ने शव को
कस्टडी में लिया और शव वाहन में रख जिला अस्पताल ले आई। जहां अर्थी से
खोलने के बाद पोस्टमार्टम कक्ष में ले जाया गया। मृतक के पेट पर चाकू का
गहरा घाव था। मामले में पुलिस को परिवार भी संदेह हुआ। सुबह पोस्टमार्टम
कराने की बात कहकर भाई और मां को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। भाई राकेश
ने पूरा घटनाक्रम खोल दिया। मृतक संजू को पिता ने चाकू मारा था। एक घंटे
में हत्या की घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने पिता को हिरासत में ले
लिया। चाकू, खून लगे कपड़े बरामद किये गये है। मृतक का आज पोस्टमार्टम
कराया जाएगा।
घटना के बाद लेकर पहुंचे थे निजी क्लीनिक
बताया जा रहा है कि घटना के बाद भाई और मां को महाकाल पुलिस पूछताछ के
लिये थाने लेकर पहुंची थी जहां सामने आया कि पिता और पुत्र के बीच शराब
के नशे में विवाद हुआ था। दोनों को झगड़ा देख उन्हे परिजनों ने अलग कर
दिया गया था, लेकिन कुछ देर बाद पिता घर में रखा चाकू लेकर और संजू के
पेट में घोंप दिया। घायल होने पर मां और भाई उसे रिक्शा से समीप निजी
क्लीनिक लेकर पहुंचे। क्लीनिक बंद होने पर मेडिकल से उपचार संबंधित कुछ
सामग्री ली और घर लौट आये। संजू बेहोशी की हालत में चला गया था। रात को
घर में उपचार किया, लेकिन सुबह तक उसे होश नहीं आया। 11 बजे के लगभग मां
ताराबाई और भाई राकेश एक परिचित के साथ जिला अस्पताल ले जाने के लिये
निकले। रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी।
चैकअप के बाद किया गया ईसीजी
बताया जा रहा है कि संजू को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चैकअप के बाद
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को यकीन नहीं हुआ। जिनकी
संतुष्टि के लिये डॉक्टर शव ईसीजी कक्ष तक लाए और परीक्षण किया, लेकिन
उसकी सांसे थम चुकी थी। मौत की पुष्टि होने पर परिजन शव लेकर अस्पताल से
भाग निकले थे। उसी दौरान पुलिस को खबर मिली थी, जिला अस्पताल पहुंचने पर
कोई नहीं मिला तो जयसिंहपुरा पहुंचकर तलाश की गई।
मृतक को छोड जा चुकी थी पत्नी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक संजू मिस्त्री का काम करता था, उसकी
शराब पीने की आदतों के चलते पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी, मृतक की एक
संतान भी है, जिसे पत्नी साथ लेकर जाना बताई जा रही है। मृतक के साथ पिता
भी शराब पीने का आदी है, दोनों के बीच नशे में पहले भी विवाद हो चुका था।
इनका कहना
युवक की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस चक्रतीर्थ पहुंची थी, शव को बरामद
किया गया और जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके पेट पर चोंट के निशान
दिखाई दिये। परिजनों से पूछताछ करने पर पिता द्वारा रात में चाकू मारने
की बात सामने आई। मृतक की मां और भाई के बयान लिये जा रहे है। मामले में
हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
ओमप्रकाश मिश्रा, सीएसपी थाना महाकाल
2024 के दूसरे दिन भी सामने आई हत्या
नववर्ष 2024 के दूसरे दिन भी हत्या का मामला सामने आया है। 24 घंटे में
तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। दोनों मामलों में आरोपित परिवार से जुड़े
है। वर्ष के पहले दिन इंगोरिया थाना क्षेत्र में सविता कुमारिया ने
पिस्टल से गोलियां चलाते हुए पति राधेश्याम कुमारिया और जेठ दिनेश उर्फ
धीरज कुमारिया की हत्या कर दी थी और घटनास्थल घर से पैदल थाने पहुंचकर
दोनों को गोली मारने की खबर पुलिस को दी थी। वहीं महाकाल थाना क्षेत्र
में हुई हत्या के मामले में भी पिता आरोपित होना सामने आया है। सोमवार को
पति और जेठ की हत्या करने वाली सविता कुमारिया को इंगोरिया पुलिस ने
मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेजा गया है।