सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिये सौंपा पत्र उज्जैन जिला अस्पताल की ओपीडी में तैनात पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। उज्जैन जिला अस्पताल की ओपीडी में तैनात पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को
हटाए जाने के बाद उनकी तैनाती के लिये एक बार फिर से ओपीडी स्टॉफ द्वारा
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र सौंपा गया है। उक्त पत्र
आरएमओ की ओर से सिविल सर्जन को दिया गया है। जिसमें बताया गया कि जिला
अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। जहां एक्सीडेंट, मारपीट सहित अन्य
घटना-दुर्घटना के मामले आते है। पूर्व में यहां पुलिस की ओर से एक-चार का
गार्ड तैनात रहता था। जिसे हटा लिया गया है, ऐसे में विवाद होने की
स्थिति के साथ असुरक्षा का माहौल दिखाई दे रहा है। पूर्व में विवाद हो
चुके है। ओपीडी में महिला डॉक्टर के साथ महिला कर्मचारी भी रहती है।
जिनकी सुरक्षा की दृष्टि और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिये
पुन: सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कराई जाएं।