ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म:इंदौर में सुबह से दौड़ने लगे ट्रक-बसों के पहिए

इंदौर । हिट एंड रन कानून के खिलाफ चल रही हड़ताल इंदौर में खत्म हो गई है। हालांकि प्रदेश के कई शहरों में असमंजस की स्थिति बनी रही। दरअसल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की परिवहन समिति (AIMTC) ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी।

Author: Dainik Awantika