अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) खाचरौद थाना पुलिस ने 23 अक्टूबर 2023 को बड़नगर मार्ग लुसडावन फंटा पर पिकअप और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में दिलीप पिता रामेश्वर पाटीदर 30 वर्ष निवासी ग्राम मडावदा की मौत होने के मामले में 2 माह बाद अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज किया है। घट्टिया थाना पुलिस ने भी 32 नवबंर 2023 को शुभम वेयर हाऊस के पास अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत होने पर मामले में

Author: Dainik Awantika