इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में चाकूबाजी, एक की हत्या

मृतक शुभम रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी गया था देखने

इंदौर। रणजीत अष्टमी पर शहर के रणजीत हनुमान मंदिर से निकलने वाली प्रभातफेरी में चाकूबाजी की घटना हो गई। इसके बाद एक युवक की हत्या हो गई। गुरुवार को रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में करीब तीन लाख लोगों के शामिल हुए थे।
घटना अन्नपूर्णा क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक शुभम रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने गया गया था। फेरी में धक्का-मुक्की को लेकर उसका किसी से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर चाकूबाजी हो गई। घटना में शुभम की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Dainik Awantika