पेंटर बनकर घर में घुसे..एक करोड़ लूटे..

भोपाल। ज्वेलर्स के घर तीन बदमाशों ने एक करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया लुटेरे पेंटर बनकर शाम को घर में घुसे और महिला पर चाक़ू अडाकर  लॉकर की चाबी भी मांगी न देने पर उसके साथ मारपीट की बदमाश कैश  से भरे दो बैग लेकर भागे तभी गार्ड आए इसके बाद लुटेरे कैश छोड़कर भाग गए हालांकि गार्ड ने एक बदमाश को पकड़ लिया। बताया जा रहा है ज्वेलर्स ने जमीन बेची थी उसी के एक करोड रुपए घर में रखे थे।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Author: Dainik Awantika