मंत्री टेटवाल को प्रतिनिधि मंडल ने मेघवाल समाज की समस्याएं बचाई
सारंगपुर। विगत रात्रि को राजगढ जिले के मेघवाल समाज का प्रतिनिधि मंडल ने मप्र शासन के नवनियुक्त तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने मुलाकात की। मेघवाल समाज राजगढ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्री श्री टेटवाल को शुभ कामनाएं दी व सर्वप्रथम मालवा की शान साफा टेटवाल को बांधकर पुष्प माला से जोरदार स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज जी का चित्र भेंटकर मंत्री श्री टेटवाल को को उज्जवल भविष्य कामना की गई। इस अवसर पर उपस्थित मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह जादम द्वारा सामाजिक उत्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा राजगढ; जिले में टेटवाल को स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाए जाने से राजगढ जिले के विकास पथ पर आगे बढेगा। इस अवसर पर मेघवाल प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष अनार सिंह वर्मा, रोडमल ठेकेदार, डाक्टर बालू सिंह वर्मा, कैलाश वर्मा, अखिलेश मेघवाल, दुर्गा चरण वर्मा, रमेश गढवाल, रामबाबू जायसवाल, जगदीश भारती सहित कई मेघवाल समाज जन मौजूद रहे।