श्री रामदास हनुमान मंदिर पर भव्य आरती के साथ हुआ भंडारा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) हनुमान अष्टमी पर गुरूवार शाम मालीपुरा स्थित कंगालपुरा में श्री रामदास हनुमान मंदिर पर शाम 6.30 बजे भव्य महाआरती की गई। पुजारी मनीष पांडेय ने बताया कि आरती के बाद विशाल भंडारा रखा गया था। जिसमें प्रसादी ग्रहण करने के लिये शहरभर से बाबा के भक्त पहुंचे। श्री रामदास हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। 3 जनवरी बुधवार को सुन्दरकांड का पाठ किया गया था, जिसके पश्चात भजनमय संगीत संध्या काआयोजन किया गया था।

Author: Dainik Awantika