4 दिन बाद दर्ज किया चोरी का प्रकरण

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) चिमनगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप सागर कालोनी में रहनेB वाले शुभम पिता अशोक भाटी की बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड ई 1563 अज्ञातबदमाश घर के सामने चोरी कर ले गये। पुलिस ने चार दिनों की जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों ने चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र केमहाकाल गार्डन से 11 दिसंबर को दिनेश पिता सत्यनारायण राठौर निवासी महिदपुर की बाईक के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के नरेन्द्र टॉकिज स्थित अन्नपूर्णा भवन निवसी वैभव पिता विजय कुमार शर्मा की बाइक भी घर के बाहर से बदमाशों ने 1 जनवरी को चोरी की थी। उक्त मामलों में भी पुलिस नेबुधवार रात प्रकरण दर्ज किये है।

Author: Dainik Awantika