ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो बकरी छोड़कर भागा युवक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम लाल तलाब बिहारी बंजारा के खेत मेंविचरण कर रही बकरियों के झुंड में शामिल 2 बच्चे उठाकर युवक भाग रहा था।ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाकर घेराबंदी की। खेत की दूसरी छोर परग्रामीणों के होने पर युवक ने बकरी के बच्चों को छोड़ा और भाग निकला। बकरी
चोरी करने वाले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। युवक की तलाश करने पर उसका पता नहीं चल पाया। मामले में जगदीश पिता रामसिंह बंजारा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवककी पहचान कर ली है।

Author: Dainik Awantika