दोहरे हत्याकांड की राजपत्रित अधिकारी से जांच की मांग

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नववर्ष के प्रथम इंगोरिया में सविता कुमारिया ने पति राधेश्याम और जेठ दिनेश की गोली मारकर हत्या करने के साथ जेठानी संगीता और भतीजे निलेश पर फायर किया था। घटना के बाद सविता ने इंगोरिया थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। जिसे पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार आरोपियों का भतीजा और मृतक का दिनेश का पुत्र निलेश परिजनों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपकर एएसपी ग्रामीण नितेश भार्गव को बातया कि चाची सविता ने घटना का सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। चाची से हमारा कोई जमीनी विवाद नहीं था। पुलिस ने दादा नागूलाल की पूरी बात सुनने बीना जमीन विवाद का प्ररकण दर्ज कर लिया। चाची सविता और उसकी बहन के पुत्र फूलचंद कुमारिया की कॉल डिटेल निकाली जाए और मामले की निष्पक्ष जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाएं। निलेश का कहना था कि मेरे पिता दिनेश और पिता राधेश्याम केबीच कोई जमीन विवाद नहीं था।