स्कार्पियों से निकलते थे आयल चोरी करने, 2 हिरासत में -ग्राम सोहड़ में विद्युत ग्रिड का तोड़ा था ट्रांसफार्मर, साथी की तलाश
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 15 दिन पहले ग्राम सोहड़ में विद्युत ग्रिड का ट्रांसफार्मर तोड़कर195 लीटर आॅॅयल चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकरस्कार्पियों कार और 16 हजार कीमत का आॅयल बरामद करने में सफलता प्राप्तकी है। बदमाशों का एक साथी फरार है। गिरफ्त में आये बदमाशों को न्यायालयके आदेश पर जेल भेजा गया है।इंगोरिया थाना एएसआई दिनेश निनामा ने बताया कि 21 दिसंबर 2023 की रातग्राम सोहड़ शुक्ला वाला विद्युत ट्रांसफार्मर की बुशिंग खोलकर उसमें से195 लीटर आॅयल हजारों रूपये कीमत का अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया था।मामले की शिकायत लोकेन्द्रसिंह पिता शंकरलाल चौहान निवासी विद्युत ग्रिडपीरझलार ने दर्ज कराई थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों का पता लगायाजा रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद बीती रात ग्राम धुरेरी सेखरसौदखुर्द में रहने वाले पप्पू पिता नारायण मोंगिया को पकड़ा गया। जिससेपूछताछ में सामने आया कि उसने नितेश पिता जादूलाल चौधरी औरगोकुल चौधरीनिवासी पीरझलार के साथ ट्रांसफार्मर तोड़कर आॅयल चोरी किया था। पुलिस नेउसकी निशानदेही पर दोनों साथियोंकीतलाश करते हुए नितेश को हिरासत मेंले लिया, गोकुल चौधरी फरार होना सामने आया। गिरफ्त में आये दोनोंआरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि रात में स्कार्पियों में सवारहोकर वारदात करने के लिये निकलते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार केनमें भरा 150 लीटर आॅयल 16 हजा रूपये कीमत और 4 लाख रूपये कीमत कीस्कार्पियों बरामद कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां सेन्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।पिता की स्कार्पियों का करता था उपयोगपुलिस पूछताछ में सामने आया कि नितेश ने अपने पिता की स्कार्पियोंक्रमांक एमपी 09 बीसी 8453 का उपयोग ट्रांसफार्मर से आॅयल चोरी करने मेंकिया था। एएसआई निनामा के अनुसार फरार आरोपी के गिरफ्त में आने पर अन्यवारदातों का पता चल पायेगा। बदमाश चोरी का आॅयल बेचने की फिराक में घूमरहे थे, उसी दौरान सूचना मिलने पर टीआई चंद्रिकासिंह यादव के निर्देशनमें बनाई गई टीम में शामिल प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा, शहजाद, आरक्षक सतीशराठौर, प्रवीण, सैनिक अश्विन ने घेराबंदी कर पकड़ा।ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही वारदात
ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से खेत किनारे और जंगलों में लगे विद्युतट्रांसफार्मर तोड़कर आॅयल चोरी की वारदाते होना सामने आ रही है।पूर्व मेंपुलिस कई बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वारदात थम नहीं रही है।ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया आॅयल बदमाशोद्वारा रात के समय गुजरनेवाले बडेÞ वाहनों के चालको के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों से आॅयल
बेचने वालों को कम दाम में ठिकाने लगा देते है। ट्रांसफार्मर का आॅयलमंहगा और ओरिजनल होना बताया जाता है।