खेड़ापति सरकार की एक झलक पाने उमड़ा जन सैलाब
सारंगपुर। हनुमान अष्टमी का पर्व नगर में धर्ममय वातावरण में मनाया गया। सारंगपुर नगर के प्राचीन सिद्धक्षेत्र पाड़ल्या रोड स्थित सिद्धस्थल श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के अवसर पर युवा,वृद्ध, महिलाएं, बच्चे सभी मे एक जैसा उत्साह दृष्टिगोचर हो रहा था। भक्तो का यह सैलाब जो उत्साह से परिपूर्ण था देखते ही बन रहा था।श्रृंगारित स्वरूप को निहारने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा कोई हाथों में फूलों की सुंदर माला,कोई ध्वज, कोइ भोग लगाने के लिए प्रसाद सामग्री लेकर मंदिर पहुँचा। खेड़ापति सरकार के सानिध्य की सुखद अनुभति एवम दिव्य भव्य श्रृंगार रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा के मध्य महिलाओं द्वारा संगीत की ताल पर सुमधुर कंठ से भजनों को गाकर प्रभु श्री को रिझाने का प्रयास किया गया।
इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हनुमान अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। सायं 7.30 बजे बाबा तारणहार महाराज का श्रृंगार एवं महा आरती का आयोजन किया गया एवं संगीत मय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं रामधुन का आयोजन किया गया तत्पश्चात्त महा प्रसादी वितरित की गई।
देवास। श्री रघुनाथ के लिए पाताल लोक पर विजय श्री प्राप्त करने वाला गौरव दिवस हनुमान अष्टमी हम सनातन के लिए उत्साह भरा दिन रहा है। मुक्ति मार्ग स्थित श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला के आध्यात्मिक परिसर में ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी पर सर्वकार्य सिद्धि हेतु पंचमुखी महायज्ञ का आयोजन वैदिक कर्मकांड के साथ संपन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मंडल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि खेड़ापति सरकार का अभिषेक पूजन कर रक्षित सोनी द्वारा बहुत ही सुंदर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात यज्ञाचार्य रक्षित सोनी द्वारा सर्वकार्य सिद्धि हेतु पंचमुखी महायज्ञ कराया गया जिसमें बतौर यजमान मुख्य अतिथि विश्वहिंदूू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री नंददास दण्डोतिया, उज्जवल जोशी, विशाल राठौर, शैलेन्द्र सिकरवार, रवि चौधरी, गजेन्द्र वशिष्ठ, मनीष खत्री, अभिमय जाधव ने आहूतियां प्रदान की। ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। इसके पश्चात भक्तजनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगीतमय महाआरती की गई तथा भक्तों के लिए फलाहारी खिचड़ी का भंडारा प्रारंभ किया गया जो रात्रि 8 बजे तक निरंतर चलता रहा।