काजीपुरा स्थित गणेश हनुमान मंदिर में आकर्षक सजावट के बीच विशाल भंडारा
उज्जैन।धर्म और संस्कृति की प्रतीक धार्मिक नगरी उज्जैन में तीज त्यौहार धार्मिक उत्सव बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाए जाते हैं। इसी के तहत इन दोनों श्री राम जी के भक्त हनुमान जी हनुमान अष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रही है शहर के तमाम हनुमान मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन आयोजित किया जा रहे हैं। इसी के तहत काजीपुरा स्थित 100 वर्ष अति प्राचीन मंदिर गणेश हनुमान मंदिर में वंदे मातरम मित्र मंडली द्वारा हनुमान अष्टमी पर्व बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस मोके पर मंदिर और मंदिर प्रांगण को आकर्षित विद्युत साख सज़्ज़ा कर सजाया गया। जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। वही मंदिर में विराजित गणेश जी और हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर महा आरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणेश हनुमान जी के भक्त शामिल हुए और भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कान्हा गहलोत जी द्वारा धार्मिक उत्सव में पधारे मुख्य अतिथि रौनक गुर्जर मित्र मंडली का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां गणेश हनुमान जी विराजित एक साथ …
यहां बता दे धार्मिक नगरी उज्जैन में ऐसे तो समस्त धर्म स्थल की अपनी अपनी एक अलग विशेष पहचान है और मान्यता है वही काजीपुरा स्थित गणेश हनुमान मंदिर 100 वर्ष पुराना अति प्राचीन मंदिर है। यह शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां श्री गणेश और हनुमान जी की प्रतिमा साथ विराजित है कहते हैं हर कार्य पूजा पाठ के पहले श्री गणेश कहते ही वह कार्य सफल हो जाता है ऐसे ही श्री गणेश नाम जप कर दर्शन कर हनुमान जी से इस मंदिर में मनोकामना है मांगी जाती है वहां पूर्ण होती है इसलिए इस मंदिर की एक अलग पहचान इन दोनों इलाके में बन गई है और है वैसी बड़े भक्ति भाव के साथ गजानंद के साथ श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को पूजते हैं। हनुमान अष्टमी के दिन से आज तक यहां पर अनेक धार्मिक उत्सव बड़े उत्साह और उनके साथ मनाए गए जिसमें बड़ी संख्या में रह वासियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी