इंदौर को मिलेगी एलिवेटेड ब्रिज की सौगात

इंदौर। इंदौर अब यातायात व्यवस्था के मामले में भी नंबर 1 होगा। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को जल्द ही फ्लाईओवर्स की सौगात मिलेगी। रविवार को नगर निगम दफ्तर में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शहर हित को लेकर अनेक निर्णय लिए गए।

मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में तीन साल से लंबित एलिवेटेड ब्रिज का जल्द ही निर्माण होगा। यह ब्रिज एलआईजी से नवलखा तक बनाया जाएगा। 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ​एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के लिए यातायात के लिहाज से यह बड़ी सौगात होगी। इसी के साथ मरीमाता चौराहे का ब्रिज भी बनाया जाएगा। ब्रिज निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगा।

बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज

शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज के निर्माण की रूपरेखा बनाई जा रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि मां अहिल्‍या का शहर इंदौर हमारे सपनों का एक दौर है। यह संकल्पों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है। सफाई और खान-पान में नंबर 1 इंदौर को अब हम यातायात में भी नंबर 1 बनाएंगे।

Author: Dainik Awantika