कलेक्शन एजेंटों के साथ वारदात: चाकू की नोक पर बदमाशों ने लुटे 32 हजार
उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट कलेक्शन एकत्रित कर लौट रहे थे रास्ते में 4 बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर बैग में रखे हजारों रुपए लूट लिए। एजेंटों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि नागदा से संचालित होने वाली निजी स्कंद फाइनेंस कंपनी के दो एजेंट राहुल पिता बालाराम धाकड़ और योगेश कलेक्शन राशि एकत्रित करने के लिए पिपलोदा बागला आए थे। राशि एकत्रित करने के बाद शाम 7:00 बजे के लगभग दोनों बाइक पर सवार होकर नागझिरी क्षेत्र में कलेक्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में सड़क किनारे झाड़ियों में से पैदल निकल कर आए 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और दोनों की गर्दन पर चाकू अड़ा कर उनके पास से बैग छुड़ा लिया। 2 बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और 2 बदमाशों ने बैग में रखे कलेक्शन के 32 हजार 500 रुपए निकालने के बाद बैग वापस दे दिया। बदमाशों ने वारदात के दौरान दोनों के मोबाइल भी ले लिए थे जो रुपए निकालने के बाद वापस उन्हें देखकर भाग निकले। वारदात के बाद राहुल ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान जानकारी सामने आई की सड़क किनारे झाड़ियों में चारों बदमाशों के कुछ साथी थे जो बाइक पर सवार होकर भागे है। मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आशंका जताई गई है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है बदमाश उन्हेल के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के हो सकते हैं।