ब्लैकमेलिंग करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शातिर अपराधियों के विरूद्ध जमानत निरस्त कराए जाने के साथ अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग, सूदखोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आम् ाजनता से अपील करते हुए ऐसे अपराधियों की शिकायत शांतिदूत हेल्प लाईन नंबर 7049119001, लैंड लाईन नंबर 0734-252525 और व्हाटसएप नंबर 7587624914 पर देने की अपील जारी की है।\ एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि विगत दिनों में थाना नानाखेडा, नागझिरी, नीलगंगा, माधवनगर, महाकाल थाने पर न्यूज चैनल व समाचार पत्रों में न्यूजन चलाने के एवज में धमकाकर, ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने की शिकायतें सामने आई थी। जिसको लेकर पत्रकारिता और समाजसेवा की आड़ में ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ धारा 386,506,34 भादवि के प्रकरण दर्ज किये गये है। अब तक 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गिरोह के 2 लोगों की तलाश जारी है। फरार आरोपी में अभय पिता जसराम सिंह तिरवार 56 वर्ष निवासी महाशक्तिनगर उज्जैन के विरुद्ध विभिन्न थानों में वर्ष 1987 से लेकर अब तक अवैध वसूली, ब्लैक मेलिंग, मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट एवं डकैती जैसे कुल 25 अपराध जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है तथा आरोपी पूर्व में ब्लैक मेलिंग एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में सजा काट चुका है। अभय तिरवार संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से अधिमान्य पत्रकार न होते हुए भी अवैधानिक रुप से सामान्य/ प्रतिष्ठित, व्यक्तियो, पदाधिकारियों से उद्यापन किये जाने की नियत से समाचार पत्र एवं अभय न्यूज के नाम से यू-ट्युब चैनल संचालित कर सहयोगी आरोपियों के साथ मिल कर लोगो को ब्लैक मेल करने का काम कई वर्षों से करता चला आ रहा है। पूर्व में नीलगंगा और महाकाल थाने के मामले में सजा भी काट चुका है। दूसरा फरार राजीव सिंह उर्फ रिम्पी है। जो साप्ताहिक समाचार पत्र के नाम पर लोगों से ब्लेकमेलिंग करता है। उसके खिलाफ भी 6 मामले दर्ज हो चुके है। दोनों पर गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया है। एसपी ने एक अन्य नबंर7587623185 भी जारी किया है। जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।