स्कार्पियों कार में भरी थी अंग्रेजी शराब की पेटियां -तीन युवक हिरासत में, 81 हजार की बरामद

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अवैध तरीके से शराब का परिवहन होने की खबर पर पुलिस ने सोमवारदोपहर घेराबंदी की और स्कार्पियों कार को रोका। उसमें तीन युवक सवार थे।जिन्हे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो 81 हजार रूपये से अधिक की शराबभरी होना सामने आ गया। पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज करयुवको को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।बड़नगर टीआई मनीष दुबे ने बताया कि दोपहर में स्कार्पियों क्रमांक एमपी 09सीएफ 2763 में अवैध शराब भरी होने और संगम तिराहा से नयापुरा की ओर आनेकी सूचना मिलने पर टीम के साथ पुराना टोल नाका ग्राम अर्जुनाखेड़ी के पासघेराबंदी की गई। स्कार्पियों के आते ही रोका गया। उसमें तीन युवक सवारथे, जिन्होने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेरबंदी मुस्तैद होने पर तीनोंको हिरासत में ले लिया गया। स्कार्पियों की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजीशराब की 6 पेटी भरी होना सामने आई। गाड़ी को जब्त कर युवको को थाने लायागया। जहां पूछताछ में नाम सुनील मोरी मालीपुरा बदनावर, जीवन और किर्तीराठौर निवासी छोटा नागदा कानवन धार होना सामने आये। तीनों बताने को तैयारनहीं थे कि शराब कहां से ला रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे। उनके पासशराब परिवहन के दस्तावेज भी नहीं थे। मामले में उनके पास से चार मोबाइलजब्त किये गये और आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।जहां से तीनों को जेल भेजा गया है। टीआई के अनुसार स्कार्पियों नबंर सेउसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। वहीं तीनों ने बरामद किये मोबाइल कीजांच शुरू की गई है।