उज्जैन उत्तर विधायक की गरिममयी उपस्थिति में हुआ नवागंतुक आयुर्वेद पीजी अध्येताओं का स्वागत
उज्जैन। मंगलनाथ मार्ग स्थित धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय में मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर विधायक माननीय श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति में महाविद्यालय के पंचकर्म ,स्त्री प्रसूति, कायचिकित्सा,रचना शारीर एवं द्रव्यगुण विभाग के नवागंतुक पीजी अध्येताओं का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया,वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ ओपी व्यास,भाजपा के श्री विशाल शर्मा,महाविद्यालय के भूतपूर्व वरिष्ठ छात्र एवं उज्जैन नगर के प्रतिष्ठित वैद्य डॉ अनिल सराफ एवं डॉ आई एस सिसोदिया उपस्थित रहे।
प्राचार्य जी के स्वागत भाषण के बाद महाविद्यालय के रोग निदान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कीर्ति जैन ने महाविद्यालय परिचय से अतिथियों को अवगत कराया। तत्पश्चात माननीय श्री अनिल जैन जी कालूहेड़ा ने अपने संबोधन में सभी नवागंतुक छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए यह आश्वासन दिया की शा धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दर्ज़ा शीघ्रातिशीघ्र प्राप्त उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे । महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक देखतकर साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ध्येय को अपनी बात में रखते हुए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद वैद्यों के प्रति अपने कृतज्ञ भाव प्रकट किए। इस दौरान महाविद्यालयीन संदीपनी सभागृह में समस्त प्रोफेसर,अध्यापक एवं छात्र छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहे। मंच का संचालन डॉ शिरोमणि मिश्रा ने किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने दी।