श्री बालीपुर धाम में मां कनकेश्वरी देवी ने दर्शन किये।
मनावर। श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज,श्री अंबिका आश्रम, श्री बालीपुर धाम में सायंकाल 7:00 बजे मां कनकेश्वरी देवी का आगमन पर आश्रम के संचालक एवम मंहत श्री योगेश जी महाराज ने गुलाब के पुष्पो से स्वागत किया। मां कनकेश्वरी देवी ने परमहंस श्री बाबा जी को नमन कर प्रतिमा की परिक्रमा की।नीलकंठेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री योगेश जी महाराज के साथ सत्संग हुआ ।मंच पर उनको श्री महाराज जी ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। मंच से उन्होंने सर्व प्रथम -“गुरुदेव तुम्हारी जय हो,का भजन गाया। देवी जी ने उक्त कार्यक्रम मे गुरु जी के जयकारे भी लगाए। उन्होंने उद्बोधन में बताया कि तपस्या की भूमि पर प्रतिमाह यज्ञ होते हैं । जब देश संकट की स्थिति में हो तो उसे हलके लिए यज्ञ ही महत्वपूर्ण अस्त्र है,बताया गया। ।भारत विश्व जगतगुरु बनने मे ज्यादा समय नही लगेगा ।इस तपस्थली तीर्थ क्षेत्र पर तपस्वियो ने बहुत तप किये है।
नि:स्वार्थ भाव से यज्ञ किये है। यह भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। यज्ञ मंत्र वेद में शक्ति, सामर्थ्य होती है।जो तपस्वियो के चरणों में आ जाने से हमारा कल्याण होता है। गुरु स्थान में सेवा का अवसर मिलना चाहिए ।यहां पर जो आश्रम मे झाड़ू लगाता है, साफ-सफाई करता है, वैसे ही हमारे शरीर के अंदर भी शुद्धता आती है ।महन्त जी की कृपा से यहां पर हमने बाबा के दर्शन हैं, उनके लिए वे साधुवाद के पात्र है। ।बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।देवी जी ने रामायण का पाठ भी किया।मिथिलाशरण जी महाराज, इंदौर विधायक रमेश जी मेंदोला, बंटी महाराज, अरुण महाराज,दीपाजी,सारिका -नवनीत पाटीदार एवम जाटपुर की महिलाए उपस्थित थी ।उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।