गोली चलाने वाले दुर्लभ गैंग के 4 बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर -एक दिन की रिमांड पर पुलिस कर रही पूछताछ, 11 पर दर्ज हुआ था केस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नानाखेड़ा बस स्टेंड के पास गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे4 बदमाशों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बदमाशों के कोर्ट मेंपेश होने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और चारों को एक दिन की रिमांड परथाने लाया गया। गोली चलाने के मामले में 11 बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्जकिया गया था। 6 को पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। अब एककी तलाश जारी है।कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या करने वाला शहनवाज हुसैन 5 दिसंबर2023 को नीलगांग थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास की धारा में गवाह रहेलखन के साथ कोर्ट में गवाही देने पहुंचा था। जहां से कार क्रमांक एमपी 13सीसी 3007 में अपने साथी रफीक खान, जावेद और फरदीन के साथ वापस लौट रहाथा। उसी दौरान नानाखेड़ा बस स्टेंड के पास उन्हे आधा दर्जन बाइक पर सवारदुर्लभ गैंग के बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया था और गोली चला दी थी।गोली कार में चालक साइड के दरवाजे की ऊपर लगी थी। घटनाक्रम के बाद बाइकसवार हमलावर भाग निकले थे। नानाखेड़ा पुलिस ने शहनवाज की शिकायत पर बाबूउर्फ टायर लश्करी, अभिषेक शर्मा, रोशन शर्मा, पियुष बॉक्सर, अभिषेकवाल्मिकी, सूर्या उर्फ यश सोदे, सजन परमार, शुभम माहवर, सचिन, शानू बनाऔर नीलू संगत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कीथी। मंगलवार को गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे शानू बना, अभिषेकशर्मा, अभिषेक वाल्मिकी और रोशन शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।पुलिस सूचना मिलने पर चारों को एक दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिये थानेलाई है। एसआई सचिन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि गोलीकांड से जुड़े बाबू उर्फटायर, पियुष बाक्सर, सूर्या सौदे, सजन परमार, शुभम माहवर और सचिन कोपूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब मामले में नीलू संगत की गिरफ्तारीहोना शेष है। उसे भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। रिमांड पर लिये गयेबदमाशों से कट्टा और बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।