कार को टक्कर मारने के बाद विद्युत डीपी में घुसी यात्री बस -बड़नगर मार्ग पर बड़ा हादसा टला, 3 लोग हुए घायल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बड़नगर मार्ग पर सोमवार-मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। यात्रियोंसे भरी बस ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी थी। बस चालक का संतुलन बिगड़गया और बस सड़क से नीचे उतरने के बाद विद्युत डीपी के पोल से टकरा गई।गनीमत रही कि करंट नहीं फैला अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता है। पुलिस ने कारचालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। हादसे में तीन लोग घायल हुए है।चिंतामण गणेश थाना पुलिस पुलिस ने बताया कि उज्जैन-बड़नगर के बीच चलनेवाली एकता ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 पी 8119 यात्रियों को लेकरबड़नगर से आ रही थी।  जैन गुरूकुल स्कूल के समीप मोड पर बस ने आगे चल रहीकार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में तीन लोग सवार थे, पीछे बैठेदेवेन्द्र पिता मिश्रीलाल जैन 58 वर्ष और निर्मल पिता मांगीलाल जैन 59वर्ष निवासी धार घायल हो गये। कार परेश पिता प्रफ्लुल जैन चला रहा था।दुर्घटना के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया था। बस सड़क मार्ग से नीचे उतरकरखेत किनारे लगी विद्युत डीपी से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहींहुआ। अगर बिजली के तार टूटते तो  करंट फैल जाता। पोल से टकराने के बाद बसके कांच फूट गये थे, जिसके चलते आगे सीट पर बैठा किंसालउद्दीन पिता इकरारअंसारी निवासी फव्वारा चौक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते हीपुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं कारचालक परेश जैन की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मेंलिया गया है।यात्रियों का दूसरी बस से किया रवानाबताया जा रहा है कि दुर्घटना होते ही बस में सवार यात्री घबरा गये थे औरचिल्ला-पुकार शुरू हो गई थी। आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहेग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें बच्चेऔर महिला भी शामिल थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद अन्य वाहनोंके माध्यम से उन्हे गतंव्य की ओर रवाना किया गया। बस चालक ईश्वर का कहनाथा कि हादसा कार चालक की वजह से हुआ है। मोड पर बिना एंडीगेटर दिये कारमोड़ ली गई थी, जिसके चलते पीछे से बस टकराई है।