अवैध शराब के साथ पकड़ाया युवक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महिदपुररोड थाना पुलिस ने ग्राम झरावदा में सर्चिंग के दौरानअवैध शराब के साथ भारतसिंह को हिरासत में लिया। उसके पास से देशी शराब के21 क्वार्टर मिले। मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।भाटपचलाना पुलिस ने भी ओरडी रोड कालका माता मंदिर के पास मलोडा से एकयुवक को 103 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मामलादर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika