लाडली बहनों के चेहरों पर आई चमक.. जिले की 3 लाख 50 हजार बहनों के खातों में आए करोड़ों रुपए

उज्जैन। दरअसल, लाड़ली बहना योजना 2023 में शुरू गई थी, जिसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को ₹1000 देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद पिछले साल रक्षाबंधन पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों का संशय दूर करते हुए कहा था की बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि ट्रांसफर की जाएगी । इसी कड़ी में सीएम द्वारा योजना की आठवीं किस्त के रूप में 1250 रुपए प्रत्येक बहनों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे । इस संबंध में प्रशासन की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारीयों 8 जनवरी तक पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची अपलोड करने के विशेष दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं । जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एस आर सिद्दीकी ने बताया कि जिले के सभी आवेदन बैंकों को फॉरवर्ड कर दिए जा चुके हैं ।
लाडली बहनों का आंकड़ा…प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख..जिले में 3लाख 50 हजार…
प्रदेश सरकार की इस माहिती योजना पर सरकार को हर महीने 42 हजार करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेंगे प्रदेश में लाडली बहनों का आंकड़ा एक करोड़ 31 लाख के लगभग है । और उज्जैन जिले में 3लाख 50 हजार लाडली बहनों के आवेदन बैंकों तक फॉरवर्ड हो चुके हैं।

Author: Dainik Awantika