भोजन करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
भोजन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि आपकी एक छोटी गलती आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत अहम माना जाता है. वास्तु में बताया गया है कि व्यक्ति को खाना खाते समय हमेशा अपना मुख उत्तर या पूर्व दिशा में करके ही बैठना चाहिए. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके भोजन करता है तो ऐसे में उसकी सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
यदि आपके घर भी डाइनिंग टेबल है और आप इसी पर खाना खाते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार डायनिंग टेबल को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. इसके ऊपर हमेशा ताजे फल, मिठाइयां या खाने-पीने की चीजें रखी होनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में संपन्नता आती है, लेकिन यदि आप डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना नहीं खाते तो इसे खाली रख सकते हैं।वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर पर बैठ कर खाना खाना गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकता है. यह वास्तु शास्त्र के बिल्कुल खिलाफ है. ऐसा माना जाता है कि बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से व्यक्ति का कर्ज बढ़ता है और पैसों से जुड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। यदि आप खाने में ऊपर से नमक खाने के शौकीन हैं और खाना खाने के बाद यदि आपका नमक बच जाता है तो उसे कभी भी ऐसे ही नहीं फेंकना चाहिए आप उसमें थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं. नमक फेंकना या नमक का दान करना घर में गरीबी ला सकता है. साथ ही यह घर के आंतरिक झगड़ों की वजह भी बनता है। रात में भोजन करने के बाद कभी भी किचन में जूठे बर्तन नहीं छोड़नी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से माता अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी का अपमान होता है और वह नाराज होतीं हैं. ऐसे में आपके घर में धन हानि की संभावना बनी रहती है।