कोर्ट में सरेंडर करने वाले बदमाशों से बरामद हुई पिस्टल -रिमांड खत्म होने पर चारों को भेजा गया जेल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नानाखेड़ा क्षेत्र में दुर्लभ कश्यप की हत्या करने वाले मुख्यआरोपी पर गोली चलाने वाले चार बदमाशों ने 34 दिन से फरार चल रहे थे।जिन्होने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने एक दिन कीरिमांड पर लिया था। जिनसे पिस्टल के साथ घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामदकी गई है।एसआई सचिन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि 5 दिसंबर को नानाखेड़ा पेट्रोल पंपके पास दुर्लभ कश्यप गैंग के 11 बदमाशों ने दुर्लभ की हत्या करने वालेशहनवाज हुसैन और उसके साथियों पर फायर किया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर6 को गिरफ्तार कर लिया गया था। 5 फरार चल रहे थे। मंगलवार को चार बदमाशोंने कोर्ट में सरेंडर किया था। जिन्हे एक दिन की रिमांड पर लिया गया था।रिमांड पर लिये गये। शानू बना से फायर करने वाली पिस्टल बरामद की गई है।वहीं रोशन शर्मा, अभिषेक शर्मा और अभिषेक वाल्मिकी की निशानदेही पर 2बाइक बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपियों ने पुरानी रंजीश में हीगोली चलाना कबूल किया है। चारों का बुधवार दोपहर रिमांड खत्म होने परन्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एसआई सेंधव के अनुसार अब मामले मेंएक आरोपी नीलू संगत फरार है।