एंबुलेंस नहीं पहुंची तो कचरा गाड़ी में ले जाना पड़ा एमवाय, मौत

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर में लापरवाह प्रशासन और स्वास्थ सेवाओं की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली।एक सड़क हादसे में भाई-बहन के घायल होने के बाद एंबुलेंस को सूचना देने के भी काफी देर तक जब वह नहीं पहुंची तो नगर निगम की कचरा गाड़ी में एमवाय अस्पताल ले जाना पड़ा। प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई मदद नहीं की। इस हादसे में एक किशोरी की जान चली गयी, वहीं उसका भाई आईसीयू में गंभीर हालत में है। घटना चंदननगर इलाके की है।
जानकारी के अनुसार जोबट में रहने वाली रंजना (18) पुत्री प्रताप बघेल को उसकी दसवीं की परीक्षा दिलवाने के लिए उसका भाई मुकेश बघेल बाइक से इंदौर लेकर आ रहा था। नाके के पास उन्हें एक तेज रफ्तार आयशर गाड़ी ने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद काफी देर तक दोनों घायल सड़क पर पड़े रहे। लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी थी। कचरा गाड़ी से अस्पताल ले जाने के बाद रंजना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि मुकेश राउ में सरकारी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा है। पिता किसान हैं। परिवार में दो बहनें और दो भाई हैं। मुकेश का में इलाज चल रहा है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Author: Dainik Awantika