रमेशचंद्र शर्मा ने द्वितीय सोपान जांच शिविर समापन पर स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए व्यक्त किए
उज्जैन । स्काउट गाइड अनुशासशील होकर समाजसेवा में सदेव अग्रसर रहते है- रमेशचंद्र शर्मा- उक्त उद्गार राज्य कोषाध्यक्ष एवम जिला मुख्यायुक्त स्काउट रमेशचंद्र शर्मा ने द्वितीय सोपान जांच शिविर समापन पर स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट एवम गाइड मप्र जिला संघ उज्जैन के वार्षिक कार्यक्रमानुसार नगर के विद्यालय के स्काउट गाइड ने द्वितीय सोपान जांच शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जानकारी देते हुए स्काउट मीडिया प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सह कमिश्नर स्काउट आनंद शर्मा जी के आदेशानुसार संचालित उक्त शिविर में नगर के स्काउट गाइड ने भाग लेकर विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमे अनुमान लगाना, फर्स्ट एड, गंठाने, बीपी सिक्स, स्काउट गाइड आंदोलन इतिहास , मैपिंग, प्रमुख रहे।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ सुरेश पाठक के मार्गनिर्देशन सह सदाशिव वर्मा एवम जयश्री पाठक के नेतृत्व में संचालित शिविर में सहायक के रूप में के एल राठौर,मंजू भाटी, नरेंद्र व्यास, राकेश भारद्वाज एवम दीपक चितले ने सहयोग प्रदान किया। जिला सचिव सह सहायक संचालक क्रीड़ा संभाग उज्जैन रामसिंह बनिहार, उपाध्यक्ष जिलासंघ चंद्रकांता गोयल ने भी शिविर विजिट कर स्काउट गाइड को संबोधित किया।शिविर में कन्या उमावि विजयराजे, उत्कृष्ठ माधवनगर, सी एम राइज उमावि जीवाजीगंज, उमावि चिंतामन जवासिया,महाजराजवाड़ा उमावि क्रमांक 2 एवम महाकाल वैदिक संस्कृत उमावि के स्काउट गाइड ने भाग लिया