किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक मधु गेहलोत से की चर्चा
तनोडिया। रविवार को रामलीला चौक स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में किसानों द्वारा एक बैठक आयोजित कर अपनी समस्याएं के बारे अवगत करवाया गया। जिसमें सिंचाई के लिए उज्जैन जिले के गांव सामाकोटा में निकली छोटी कालीसिंध नदी में लघु सिंचाई परियोजना का कार्य चल रहा है। सिंचाई परियोजना को तनोडिया ओर आस-पास के क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था के लिए बैठक सकारात्मक रही।बैठक मे लाड़ले विधायक मधु गेहलोत का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सरोफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया!विधायक गेहलोत ने किसानों को आश्वस्त किया कि पानी की समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता में है और इसका समाधान में करुंगा। समस्त नगरवासियों एवं किसान भाइयों की और से विधायक मधु गेहलोत का बहुत बहुत धन्यवाद आभार और आपसे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखकर उसके समाधान के उचित प्रयास करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, बद्रीलाल कादरा, महेश शर्मा,बहादुर सिंह राठौर, महेश मित्तल, बनेसिंह राठौर, मनोज जैन,मनीष सोनी, पंकज मित्तल,गिरीश परमार, महिपाल सिंह राठौर, गजराज सिंह राठौर सहित नगर के युवा और वरिष्ठ किसानों उपस्थित थे।