इंदौर। स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आने के बाद इंदौर शहर में जगह जगह जश्न मनाया गया । लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी वही नगर निगम परिसर में बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों निगम कर्मचारियों अधिकारियों और अन्य लोगों ने इस उपलब्धि पर जश्न मनाया। सफाई मित्रों ने मिठाइयां वितरित की और जमकर आतिशबाजी की। इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस उपलब्धि पर शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर के लोगों ने स्वच्छता को अपनी आदत बना लिया है। इस उपलब्धि में इंदौर के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। सफाई मित्रों ने कहा कि उन्होंने इस बार भी जमकर मेहनत की थी इसलिए पूरा भरोसा था कि इंदौर को यह ख़िलाब मिलेगा।
दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने यह पुरस्कार हासिल किया।