जनसुनवाई में पूर्व की तरह कई दिव्यांगजन अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

इंदौर। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई की गई। बड़ी बात ये रही कि कलेक्टर ने अपनी पहली जनसुनवाई में ही अधिकारियों को चेता दिया कि यदि काम में कोताही दिखी तो बर्दास्त नहीं की जाएगी। दरअसल मंगलवार को हुई जन सुनवाई में उपस्थित नहीं होने वाले जिले के तीन अधिकारियों का कलेक्टर आशीष सिंह ने एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, सीएमएचओ डॉ बीएस सैत्या, सहायक श्रमायुक्त मेघना भट्ट पर ये गाज गिरी और इनके 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश कलेक्टर द्वारा दिया गया।

इधर कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में पूर्व की तरह कई दिव्यांगजन अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनकी सुनवाई कलेक्टर आशीष सिंह ने अलग से की। दिव्यांगजनों ने बताया कि उन्हें काम के लिए आने जाने में परेशानी उठाना पड़ती है, इस पर कलेक्टर ने उन्हें स्कूटी देने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष मेला लगाया जाएगा।