ठगी के शिकार तीन लोगों को लौटाई राशि

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पुलिस की आईटी सेल टीम द्वारा आॅनलाइन ठगी के शिकार लोगों की शिकायत मिलने पर उनकी राशि लौटाने का काम लगातार किया जा रहा है। 27 अक्टूबर 2023 को बाबूलाल जैन ने अपने साथ हुई 25 हजार 180 रूपये की ठगीहोने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाबूलाल ने गूगल पर रिजर्व बैंक का नबंरसर्च किया था, उससे कस्टमर सपोर्ट नाम से एप्लीकेशन फाईल डाउनलोड कराई गईथी। जिसके माध्यम से रूपये आॅनलाइन ट्रांसफर हुए थे। वही 10 नवंबर कोदीपिका निर्मोही के साथ आॅनलाइन लोन के नाम पर 70 हजार रूपये की और 21नवंबर को संदीप जोशी से बैंक अधिकारी बनकर  53 हजार रूपये आॅनलाइनट्रांसफर कर लिये गये थे। तीनों शिकायतों पर आईटी सेल ने तकनीकीसाक्ष्यों की जांच करते हुए दीपिका निर्मोही को 40 हजार, बाबूलाल जैन को12,290 और सदीप जोशी को 18 हजार रूपये वापस खाते में रिफंड करने मेंसफलता प्राप्त की है। शेष राशि के संबंध में जांच जारी है।