न्याय चाहिए तो चले आइए यहां…नहीं लगेगा एक भी रुपया..

उज्जैन। तारीख पर तारीख और अदालत के चक्कर में दम तोड़ती फरियादियों की जिंदगी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा दैनिक अवंतिका आप सब पाठकों के लिए प्रकाशित कर रहा है कि आपको न्याय के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार के दुख और अन्य सुविधाओं के लिए एक विभाग में दशक देना होगी।

अब उज्जैन में कोठी पैलेस स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपकी हर समस्या के लिए तैयार है आप यहां आकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं वह भी निशुक्ल और १००% इन्साफ के साथ ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

Author: Dainik Awantika