महिला से झपटी चैन, बैंककर्मी से लूटा बैग

उज्जैन। प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने में नंबर वन पुलिस को 3 दिनों से बदमाश चुनौती दे रहे हैं। बुधवार को बैंक कर्मी से रुपयों का बैग छीन लिया गया। महिला के गले से चेन झपटने के दौरान पेंडल लेकर बदमाश भाग निकला, यही नहीं तीसरी राहत बदमाश फिर सेठी नगर में वारदात की नियत से पहुंच गए।

Author: Dainik Awantika