दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मंगलनाथ रोड पर शैलू गार्डन में चौकीदारी करने वाली पदमाबाई पति भैरूलाल 80 वर्ष पर गुरूवार-शुक्रवार रात हमला हो गया। सिर में गंभीर चोंट लगने पर पुत्र शांतिलाल जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां वृद्धा हमले के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बता पाई, लेकिन पुत्र और बहू कलाबाई पर संदेह जताया। पुत्र शांतिलाल ने बताया कि मां पदमा पर अज्ञात दो लोगों ने हमला किया है। वह अपनी पत्नी के साथ सुरभी गार्डन में चौकीदारी करता है। रात को शैलू गार्डन आकर मां के साथ ही सोते है। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। वृद्धा पदमाबाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहाहै। उसके सिर पर लोहे की वजनी वस्तु से वार होना बताया जा रहा है।