दोस्त की बाइक मांगकर दिया था वारदात को अंजाम रातभर तलाश के बाद गिरफ्त में आये कैमरा लूटने वाले बदमाश
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) प्री वेडिंग फोटो शूट कर रहे कैमरामेन के सीने पर चाकू रख कैमरा और बाइक की चाबी लूटकर भागे बदमाशों को पुलिस ने रातभर की तलाश के बाद गिरफ्त में लिया है। बदमाश दोस्त की बाइक मांगकर लाए थे। जिनके खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज है।जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की विष्णु वाटिका के पास गुरुवार दोपहर प्री वेडिंग फोटो शूट कर रहे अशीष पिता मोहनसिंह तोमर निवासी गोपालपुरा साथी दीपक पांचाल निवासी निनौरा के साथ पहुंचा था। दोनों के साथ मयंक व्यास का परिवार भी था। मयंक की शादी होने वाली है। वाटिका से फोटो शूट करने के बाद सभी रामजर्नादन मंदिर के समीप चित्रगुप्त मंदिर के रास्ते पर पहुंचे, जहां बाइक पर सवार 2 बदमाश आये और आशीष तोमर के सीने पर चाकू रख2 लाख कीमत का कैमरा, बाइक की चाबी छीनकर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई कैमराछीनने की वारदात के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। सबसे पहले बदमाशों की पहचान की और रातभर तलाश करने के बाद शुक्रवार सुबह इंदौर के सोलंकी नगर में रहने वाले अमित उर्फ गोलू पिता राजकुमार खटिक 26 वर्ष और विकास पिता भैरूलाल वाल्मिकी 30 वर्ष निवासी कोढ़िया बस्तीफ्रीगंज ओव्हर ब्रिज को हिरासत में लिया गया। दोनों की निशानदेही पर लूटा गया कैमरा, बाइक की चाबी, चाकू, 2 मोबाइल और वारदात में उपयोग की गई बाइक को जब्त कर लिया गया। शाम को एएसपी जयंत राठौर, सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई राकेश भारती ने मामले का खुलासा किया। रतलाम जेल से छूटकर आया है अमित पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कैमरा लूटने की वारदात करने वाला अमित उर्फ गोलू पर 21 अपराध दर्ज है। वह चोरियों की वारदात में शामिल रह चुका है। उसने इंदौर, रतलाम और उज्जैन में वारदाते की है। वह कुछ समयपहले ही रतलाम जेल से रिहा होकर आया था। कैमरा लूटने के लिये बाइकक्रमांक एमपी 11 झेड डी 4349 धार में रहने वाले दोस्त से मांगकर लाया था। उसकी विकास से पुरानी दोस्ती है। विकास के खिलाफ भी 13 मामले दर्ज है। वहअपराध करने के साथ मिस्त्री का काम भी करता है। आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिसशुक्रवार को गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों से पुलिस ने लूट में प्रयुक्तबाइक, चाकू, कैमरा, चाकू, मोबाइल बरामद करने के बाद शाम को खुलासा किया। दोनों जीवाजीगंज थाने की सलाखों में है। जिन्हे शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों को गिरफ्तार करने के लिये एसपी सचिन शर्मा ने सीएसपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में टीआई राकेश भारती, एसआई अंकित बनोधा, प्रधान आरक्षक सर्वेश भदौरिया, हरिसिंह राठौर, देवदत्त शर्मा केसाथ सायबर की टीम गठित की थी।