दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा “सेवा दिवस” मनाया गया।
इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री प्रदीप सिंह जी कासलीवाल की 76 वी जन्म जयंती के अवसर पर आज 13 जनवरी को ‘सेवा दिवस” का आयोजन पूरे देश में 300 से अधिक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामाजिक सरोकारों से संबंधित सामाजिक गतिविधियां, वस्त्र एवं पाठ्यपुस्तक वितरण, अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम एवं अस्पतालों में सेवा कार्य, स्वास्थ्य शिविर, सफाई मित्रों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में सभी सोशल ग्रुप के पदाधिकारी का रक्त परीक्षण शिविर, पक्षियों को दाना पानी, दीप श्रृंखला का आयोजन स्थानीय रीगल चौराहे पर “कीर्ति स्तंभ” के नजदीक किया गया। इसमें प्रमुख सहयोगी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप “परवार” रहा।
कार्यक्रम प्रभारी श्री मनोहर झांझरी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, रीजन के अध्यक्ष वितुल अजमेरा एवं मीडिया प्रभारी संजीव जैन संजीवनी एवं राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका एवं विपुल बाँझल द्वारा समाजसेवियों को सर्वप्रथम स्वस्थ रहने का मंत्र दिया गया जिससे सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर चलते रहें।
कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी, टी के वेद, दिनेश दोशी, हंसमुख गांधी, अमित कासलीवाल, हेमचंद मोदी, अशोक खासगीवाला, दिनेश जैन चेतक, व समाज के सभी गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद रहे।