पत्नी ने नौकरी नहीं छोड़ी तो पति ने खा लिया जहर – रातभर चले उपचार के बाद सुबह हुई मौत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पत्नी के नौकरी नहीं छोड़ने पर पति का उससे विवाद हो गया था। पत्नी ने अपने भाई को जानकारी दी। भाई ने जीजा को समझने का प्रयास किया लेकिन उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। रातभर चले उपचार के बाद रविवार सुबह युवक की मौत हो गई।नागझरी थाना क्षेत्र के हामूखेड़ी में रहने वाले सुरेश पिता सेवाराम परमार 23 वर्ष को शनिवार-रविवार रात 1 बजे परिजन जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी हालत के बाद उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां रातभर चले उपचार के बाद सुबह 7 बजे सुरेश की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मामले में मार्ग काम करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि सुरेश की पत्नी निजी अस्पताल में काम करती है। जिस नौकरी छोड़ने के लिए काफी समय से सुरेश कह रहा था लेकिन पत्नी ने नौकरी छोड़ने से मना कर दिया था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। पत्नी ने अपने भाई को जानकारी दी। भाई ने जीजा को समझने का प्रयास किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई इसके बाद सुरेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। मामले को लेकर नागझिरी थाने के सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल का कमरा सील कर दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जाएगी, उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है। पारिवारिक विवाद के संबंध में परिजनों ने स्पष्ट नहीं बताया है।जहर खाने के बाद पुत्र को लगाया फोननानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित ग्राम मेंडिया में रहने वाला दरबार सिंह पिता दूल्हेसिंह 50 वर्ष शनिवार देर शाम खेत पर पहुंचा था। जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने लगी तो पुत्र को मोबाइल पर कॉल किया। परिजन खेत पर पहुंचे और दरबार सिंह को अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल मृतक वृद्ध द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का कारण सामने नहीं आया है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही घटनाक्रम सामने आ पाएगा।