नौकरी के बदले छात्राओं से एक रात साथ बिताने की डिमांड

ग्वालियर। नौकरी के बदले साथ रात बिताने की डिमांड की गई है। बीज निगम के अफसर ने छात्राओं को मैसेज किए- मुझे एक बार प्यार चाहिए, बार-बार नहीं बोलूंगा। बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचीं तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात साथ बिताने की मांग करने का मामला सामने आया है। इस तरह की घिनौनी हरकत इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर की। आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज में साफ लिखा- जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी। एक छात्रा की 8 जनवरी को शिकायत मिलने पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है

Author: Dainik Awantika